Vicky Kaushal and Katrina Kaif are going to get married between December 7 and 9 in Rajasthan. Today is Katrina's Mehndi Ceremony, in which many Bollywood celebrities have reached Jaipur to attend. Vicky and Katrina themselves were also spotted at the airport last evening. As soon as Katrina Kaif and Vicky Kaushal reached the hotel, the management gave them a warm welcome. As soon as Katrina Kaif reached the hotel, there was a lot of fireworks. Now pictures of Katrina's Mehndi ceremony are becoming fiercely viral on social media.
विक्की कौशल और कटरीना कैफ 7 से 9 दिसंबर के बीच राजस्थान में शादी करने वाले हैं। आज कटरीना की मेहंदी सेरेमनी है, जिसमें शरीक होने के लिए बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां जयपुर पहुंच चुकी हैं। खुद विक्की और कटरीना भी बीती शाम को एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए। कटरीना कैफ और विक्की कौशल के होटल में पहुंचते ही मैनेजमेंट ने उनका जोरदार स्वागत किया। कटरीना कैफ जैसे ही होटल पहुंचीं जमकर आतिशबाजी की गई। अब सोशल मीडिया पर कटरीना की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं।
#VickyKaushal #KatrinaKaif